Maharajganj

Maharajgnj Breaking : भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी, जिला प्रशासन सतर्क

 

लोगों से घरों में रहने की अपील, आपदा प्रबंधन ने जारी की एडवाइजरी

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मौसम केंद्र लखनऊ ने महराजगंज जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। चेतावनी में यह भी कहा गया है कि इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है, जिससे जनहानि की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। हालात को गंभीरता से लेते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से सतर्क रहने और जब तक आवश्यक न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। जिला प्रशासन ने कहा है कि यदि बाहर निकलना जरूरी हो, तो लोग जरूरी सुरक्षा उपायों के साथ ही बाहर निकलें, जैसे रबर सोल वाले जूते पहनें, खुले में मोबाइल या धातु की वस्तुएं न रखें, और पेड़ों के नीचे शरण न लें। प्रशासन ने भारी बारिश की आशंका को देखते हुए राहत व बचाव दलों को अलर्ट पर रखा है। निचले इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और जरूरी संसाधनों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल